14 वर्ष की कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म

 14 वर्ष की कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म



पुलिस ने पूरे मामले की शुरू की जांच पड़ताल


 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया प्रसव जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित


बिंदकी फतेहपुर।महज 14 वर्ष की उम्र की कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। किशोरी का प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया मामले की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने पुलिस को दी पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है बताया जाता है कि गांव के एक युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी से रेप की घटना की थी जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई थी जिसका मुकदमा भी किशोरी के परिजनों ने दर्ज कराया था।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी जो की कक्षा आठ की छात्रा है ने एक बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में गुरुवार की रात को 2 बज कर 10 मिनट में एक बच्चे को जन्म दिया। महज 14 वर्ष की किशोरी जो कि कक्षा 8 में पढ़ती है के बच्चा होने की खबर आग की तरह फैल गई तो लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले की सूचना कोतवाली बिंदकी पुलिस को दी पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम देता रहा जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई थी जिस पर किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक तथा उसके परिजनों पर शादी करने का दबाव बनाया था जिस पर आरोपी युवक उसके परिजन शादी के लिए राजी हुए थे लेकिन बाद में फिर मुकर गए थे इस बात से नाराज होकर किशोरी के परिजनों ने 3 माह पहले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस पर कहा गया था कि आरोपी युवक ने शादी करने का झांसा देकर किशोरी के साथ रेप की घटना करता रहा जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई थी इसी क्रम में गुरुवार की रात को किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है आरोपी युवक तथा परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।

टिप्पणियाँ