आयुष्मान कार्ड बनाने को 3 जून तक चलेगा आयुष्मान पखवारा

 आयुष्मान कार्ड बनाने को 3 जून तक चलेगा आयुष्मान पखवारा



फतेहपुर। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष आयुष्मान पखवारा शुरू किया गया है। इस पखवारे का समापन 03 जून को होगा। इस दौरान जिन लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

ब्लॉक मुख्यालय अमौली पर खंड विकास अधिकारी एवम प्रभारी चिकित्साधिकारी अमौली के सहयोग से बीसीपीएम की उपस्थिति में जिला स्तरीय आयुष्मान टीम डा० शरण शुक्ला, अतुल पाण्डेय, विजय कुमार द्वारा 184 अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए। कैंप में आयुष्मान कार्ड बनवाने आये रूकसाना ने बताया कि कार्ड बनवाने के लिये कई बार जिला अस्पताल के चक्कर लगाये लेकिन नहीं बन पाया। अब कार्ड बनने के बाद इलाज की चिंता नहीं रहेगी। इसी प्रकार कार्ड बनवा चुकी राजकुमारी ने बताया कि घर में कोई न कोई सदस्य बीमार बना रहता है जिससे इलाज में पैसे खर्च होते हैं लेकिन अब कार्ड बनने के बाद मुफ्त इलाज मिलेगा।   

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह बताया कि जिन लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, वह इस अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा लें। यह कार्ड पूरी तरह से निरूशुल्क बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रति लाभार्थी परिवार पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ ले सकते हैं।


इनसेट -- 

 

1450 बीमारियों में मिलता है पांच लाख रुपये तक के निरूशुल्क उपचार का लाभ

सीएमओ ने बताया कि लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार, वार्डवार सूची स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करा दी गई है। कैंप की निर्धारित तारीख से पूर्व संबंधित आशा द्वारा क्षेत्र के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैंप स्थल के संबंध में जानकारी दी जाएगी, जिससे कि कैंप पर अधिकाधिक लोग आकर कार्ड बननवा सकें। लाभार्थी को कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर आना होगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड मेंबर भी सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी अंत्योदय राशन कार्डधारक इस योजना में जोड़े गए हैं। इनके अतिरिक्त पूर्व में चिन्हित लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री का पत्र आदि ले जाकर किसी भी जन सेवा केंद्र संचालक तथा आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध चिकित्सालयों के आयुष्मान मित्रों के पास जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थी को सभी सूचीबद्ध निजी अथवा राजकीय चिकित्सालयों में भर्ती होने की दशा में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत कुल 1450 बीमारियों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें डायरिया, मलेरिया आदि से लेकर कैंसर तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश के विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध है।


यहां लगेंगे कैंप -- 


ब्लाक का नाम       दिनांक 

हसवा             12 मई 13 मई

मलवां             16 मई 17 मई

खजुहा            18 मई 19 मई

असोथर           23 मई 24 मई

तेलियानी          26 मई 27 मई

बहुआ             30 मई 31 मई

देवमई             2 जून 3 जून

टिप्पणियाँ