बुन्देली फिल्म स्टार अशोक बुंदेला की तबियत हुई खराब, 6 मई से कान्हा फिल्म की होनी थी शूटिंग
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा- जनपद में 6 मई से कान्हा फिल्म की शूटिंग होनी थी जिसके चलते शहर के कई जगह इसको दर्शाया जाना था। इससे पहले की फिल्म की शूटिंग शुरू होती अचानक बुन्देली फिल्म स्टार अशोक बुंदेला की तबियत अचानक खराब हो जाने के कारण उनको आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा उनका इलाज चल रहा है।
आप को बता दे 6 मई से बांदा में बुंदेली फिल्म कान्हा फिल्म की शूटिंग शुरू होती इससे पहले फिल्म के स्टार अशोक बुंदेला की तबियत बिगड़ गई। उनकी हालत को देखते हुए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस फिल्म की शूटिंग शहर के कई जगह पर होनी थी। शूट मुवी सीन के लिए।जगह देख रहे थे। तभी तबियत बिगड़ी है। और उनकी सारी टीम उनको लेकर अस्पताल आ गये