बांदा सर्विलांस सेल के अथक प्रयास से 60 एंड्राइड मोबाइल किए गए बरामद
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा खोए या गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में चलाया गया विशेष अभियान के तहत मोबाइलों की बरामदगी के संबंध में सर्विलांस सेल को निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस सेल के अथक प्रयास से 60 एंड्राइड मोबाइल किए गए बरामद किये है बरामद किए गए एंड्राइड मोबाइलों की कीमत है लगभग नौ लाख रुपए बताई जा रही है गुम हुए मोबाइलों को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कि गई तथा सहृदय आभार प्रकट किया गया है
पुलिस अधीक्षक महोदय बाँदा के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में खोए या गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल को निर्देशित किया गया था। इस टीम ने सर्विलांस सेल द्वारा जनपद में खोए हुए तथा गुम हुए मोबाइलों के संबंध में पीआरओ सेल से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए 60 एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद किया गया है, जिनकी कीमत लगभग नौ लाख रुपए है। द्वारा सर्विलांस सेल के अथक प्रयास से बरामद मोबाइलों को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में उनके हकदारों को सौंपा गया। गुम हुए मोबाइलों को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कि गई तथा सहृदय आभार प्रकट किया गया।