अहमद पुर कुसुम्भा गांव के अवैध कब्जेदारों पर बाबा का गरजा बुलडोजर

 अहमद पुर कुसुम्भा गांव के अवैध कब्जेदारों पर बाबा का  गरजा बुलडोजर



फतेहपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीतियों के तहत सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए गांव गांव में अभियान चलाया जा रहा है अवैध कब्जा धारकों को चिन्हित करके सूचीबद्ध कर लिया गया है जिला प्रशासन से अगले सप्ताह से अवैध कब्जों को हटाने के बुल्डोजर गरजेगा। सूत्रों के अनुसार अतिक्रमणकारियों की सूची और बढ़ सकती हैं।

धाता थाना क्षेत्र के अहमदपुर कुसुम्भा गांंव मे संतोष सहित अन्य कब्जेदारों पर चला बाबा का बुलडोजर

उल्लेखनीय हो कि ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम स्थानों तालाबों,चकरोड, खलिहानों आदि की जमीनों में अवैध कब्जा धारकों ने अतिक्रमण कर लिया है। अवैध कब्जों के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सख्त रवैया अपनाने के लिए फरमान जारी कर दिया गया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए तहसील का राजस्व प्रशासन द्वारा गम्भीर रुख अख्तियार किया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश, लेखपाल धर्मेंद्र कुमार, अंकित सिंह उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह सहित धाता पुलिस बल मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र