भृगुधाम भिटौरा के लिए रोडबेज बस सेवा का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष, एआरएएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर।गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल ने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन था जिसके फल स्वरुप भिटौरा के लिए रोडवेज बस सेवा शुभारंभ होगा l समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल ने कहा कि भृगुधाम भिटौरा जो की ऋषि-मुनियों की तपोस्थली के साथ उत्तरवाहिनी गंगा का प्रवाह है और पौराणिक स्थल होने के कारण जनपद के सुदूर क्षेत्रों से काफी संख्या में भक्तों का आवागमन रहता है लेकिन रोडवेज बस सेवा शुरू न होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग थी जिसके फलस्वरूप जिलाधिकारी ने ए आर ए एम मक्खन लाल केशरवानी से कहकर रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू कराया l इस मौके आज जाने वाले मुख्य रूप से गायत्री परिवार के डॉक्टर आर.पी. दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्ता , जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल एडवोकेट, समाजसेवी जयप्रकाश सिद्धराज , व्यापार मंडल के प्रमोद कुमार गुप्ता, दीपक कुमार साहू दीपू , मानव सेवा परिवार के अध्यक्ष राधेश्याम हयारण ,वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र पाठक मनोज सोनी आशीष अग्रहरी ,ममता गुप्ता , माया गुप्ता किरण गुप्ता, निर्मला अवस्थी, लक्ष्मी सिंह, रविंद्र सिंह सहित आदि गंगा भक्त मौजूद रहे ।