जहानाबाद में कोचिंग पढ़ने गई छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में देर रात तक ग्रामीणों ने सड़क रखा जाम
फतेहपुर।जहानाबाद कोचिंग पढ़ने गई छात्रा की चाकू से गोदकर की गई हत्या के विरोध में परिजनों ने किया देर रात तक रोड जाम किया। पोस्टमार्टम के बाद के शव गांव आने के इंतजार में ग्रामीण डटे रहे शव को अंतिम संस्कार करने के लिए जनपद फतेहपुर कानपुर की पुलिस के साथ पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक एसडीएम सीओ की मौजूदगी में देर शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव खैराबाद निवासी राजवीर यादव के यूके लिप्टस के बगीचे में छात्रा निधि सोनकर का शव खून से लथपथ पड़ा है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। उधर जैसे ही छात्रा के परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया आनन-फानन थाना आकर बिना अनुमति के शव को पोस्टमार्टम भेजे जाने को लेकर विरोध जताते हुए परिजनों सहित ग्रामीणों ने घाटमपुर चौडगरा जाम लगा दिया जो देर रात तक चलता रहा इस विरोध को लेकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए घटना के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराने का प्रयास किया लेकिन पुत्री का पोस्टमार्टम कराने के बाद जैसे ही फतेहपुर से रवाना हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रही जैसे ही जहानाबाद आया पुलिस भारी फोर्स के साथ को लेकर गांव बौहरा पहुंची वहां पर मृतका की बहन पिता व परिजन फूट-फूट कर रोने लगे इतना ही नहीं बहन ने आरोपी का नाम खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही शीलू सोनकर पुत्र राम शंकर मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करते थे इतना ही नहीं व्हाट्सएप में गंदी गंदी मैसेज करते थे जिसका विरोध मेरी बहन ने किया तो धमकी दिया कि तुम जितने चाहो नंबर ब्लॉक कर दो मैं रोज बात करूंगा सोमवार की सुबह मेरी बहन कोचिंग पढ़ने के लिए अकेले जा रही थी तभी आरोपी उसे रास्ते में मिल गया और बहला-फुसलाकर अपनी बाइक में बैठाकर जहानाबाद लेकर उसकी बेदर्दी से हत्या कर दी जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई।
इनसेट
जहानाबाद छात्रा हत्याकांड को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है परिजन न्याय के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देर शाम छात्रा के शव का के खेत में किया गया अंतिम संस्कार
इंसेट
जहानाबाद छात्रा निधि सोनकर की हत्या कैसे जुड़े उसकी सहेलियों संदिग्ध युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में कर रही पूछताछ लेकिन कोई नहीं निकला नतीजा जिसको लेकर क्षत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त परिजनों का कहना है कि अगर आरोपियों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती तो न्याय पाने के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इंसेट
जहानाबाद जनपद कानपुर क्षेत्र के गांव बौहारा में छात्रा का शव पहुंचते ही जनपद कानपुर जनपद फतेहपुर की भारी पुलिस पहुंच गई जिसे देखकर गांव के लोग चौकन्ना हो गए देखते ही देखते लोग मृतिका दरवाजे पहुंच गए भीड़ देखकर पुलिस के होश उड़ गए पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास किया कई लोग उत्तेजित परिजनों को देखकर यह समझाते रहे कि किसी तरह अंतिम संस्कार किया जाए जिन की बात मानकर परिजनों ने सहमति दी तब जाकर के पुलिस प्रशासन राहत की सांस ली जनपद कानपुर के थाना इंचार्ज मंसूर अहमद तथा बिरहर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार के अथक प्रयास के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जेसीबी मशीन के साथ लकड़ी आदि की व्यवस्था आनन-फानन की गई अंतिम संस्कार किया गया
इनसेट
जहानाबाद छात्रा हत्याकांड को लेकर अंतिम संस्कार करने की सुरक्षा व्यवस्था में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सीओ योगेंद्र कुमार मलिक एसडीएम अवधेश कुमार निगम थाने में मौजूद रहे और शव के अंतिम संस्कार को लेकर पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे देर अपर पुलिस अधीक्षक एसडीएम सीओ ने थाने से पैदल मार्च में किया जिससे सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे इतना ही नहीं इस घटना को लेकर पीएसी के साथ थाना मलवा ललौली जाफर गंज चांदपुर बकेवर ओम बिंदकी सहित कई थानों का फोर्स तैनात रहा।