कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने जिला अस्पताल नगर कोतवाली बांदा का किया औचक निरीक्षण
बाँदा - पर्यटन व सांस्कृतिक कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने आज जिला अस्पताल बांदा का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कैबिनेट मंत्री ने पूरे अस्पताल में भृमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। मंत्री जयवीर सिंह ने मरीजो और उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के साथ अस्पताल के दवा वितरण केंद्र में जाकर मरीजो को मिलनेवाली दवाओं की भी जानकारी ली साथ ही वितरण केंद्र के कर्मचारियों को आने वाले मरीजो को समुचित दवा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।कैबनेट मंत्री ने साफ सफाई के साथ साथ जिला चिकित्सालय में होने वाली कमियों की भी जानकारी ली ताकि उन कमियों को सही किया जा सके, जिससे यहाँ आने वाले मरीजो को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।कैबनेट मंत्री जयवीर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के द्वारा एक टीम गठित की गई है जो पूरे उत्तर प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य व बिजली के साथ साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर हकीकत जानेगी।और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी जिससे सरकार के ऐजेण्डे सबका साथ सबका विकास हो सके।जिसके तहत आज चित्रकूटधाम मण्डल के बाँदा में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया है। तो वही
थाना कोतवाली नगर का किया गया औचक निरीक्षण किया गया,। निरीक्षण को दौरान अभिलेखों, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया साथ ही थाना परिसर में साफ सफाई को भी देखा गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायतों का संवेदनशीलता एवं तत्परता से निस्तारण किया जाए । महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाए ।
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव