राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैंक अधिकारियों की बैठक संपन्न
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजेन्द्र सिंह चतुर्थ के दिशा निर्देशन में आज दिनांक-09.05.2022 को मोहम्मद अहमद खान नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में जिले स्तर के बैंक अधिकारियो, समस्त तहसीलदार, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत आदि के साथ आगामी राष्ट्रीय दिनांक-14.05.2022 के सफल आयोजन हेतु बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में मो0 अहमद खाॅन नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती मंजू कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, फतेहपुर, श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर इंन्द्र कुमार तहसीलदार खागा,वी.के.पाठक ए.डी.एम. फतेहपुर, गौरव त्रिपाठी सहायक एल.डी.एम. फतेहपुर, राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मीरा सिंह अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका फतेहपुर, मोहम्मद हबीब नगर पालिका फतेहपुर रवीन्द्र कुमार पाण्डेय नगर पालिका परिषद बिन्दकी, शशिकान्त दीक्षित नगर पालिका परिषद बिन्दकी, रवि शंकर यादव तहसीलदार से उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मो0 अहमद खाॅन, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-12.03.2022 में चुनाव आदि होने के बावजूद प्रशासन द्वारा निस्तारित कुल प्री-ट्रायल 37328 केस लोक अदालत में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की, साथ ही यह कहा की आप सभी के समूहिक प्रयास से पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 44115 केस निस्तारित किये गये। जनपद फतेहपुर में पिछली चार राष्ट्रीय लोक अदालतों में कुल निस्तारण सतत रूप से बढा है। 11.12.2021 की राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल निस्तारित वाद 59689 था। आप सभी से यह अपेक्षा है कि आप सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई में ज्यादा से ज्यादा प्री ट्रायल केस चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा प्री-ट्रायल केस निस्तारित करे और हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतो से ज्यादा वाद निस्तारित करे।
प्रशासन की ओर से बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया गया कि 107/116 द0प्र0सं0 के ज्यादा से ज्यादा केस चिन्हित कर निस्तारित किये जाये।
मो0 अहमद खाॅन, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक को न्यायालय द्वारा लोक अदालत की प्रेषित नोटिसों की ससमय तामीला के सम्बन्ध में निर्देश दिया और यह भी कहा कि न्यायालय द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आपके कार्यालय से प्राप्त आख्यानुसार नोटिसों की संख्या में काफी अनियमित्ता दिखायी दे रही है। अतः इस सन्दर्भ में अपने स्तर से अनियमित्ता को दूर करते हुए शीघ्र अति शीघ्र तामीला सुनिश्चित कराये जाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित श्रीमती मीरा सिंह अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फतेहपुर को यह निर्देश दिया गया कि आप अपने स्तर से अपने क्षेत्र में एवं अन्य सभी अधिशाषी अधिकारियों को यह निर्देश दे की वह अपने क्षेत्र में अधिकाधिक मामलों का निस्तारण कर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को पहुॅचाए।