विद्युत विभाग के रहमो-करम पर बिजली चोरी की जाती है

 विद्युत विभाग के रहमो-करम पर बिजली चोरी की जाती है



बिंदकी (फतेहपुर)। जनपद में सबसे भ्रस्ट बिजली विभाग माना जाता है विद्युत उपभोक्ताओं की समस्यायों से कोई लेना देना नहीं होता है लेकिन बात जब जेब भरने की हो तो यह न दिन देखते हैं न रात जब दिल किया जल दिया उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने सूत्र बताते हैं कि सप्ताह में दो से तीन दिन ग्रामीण क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं और सुविधा शुल्क न देने पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं अभी दो दिन पहले खजुहा में बिन्दकी विद्युत विभाग अपने लाव-लश्कर के साथ रात्रि लगभग आठ बजे टार्च लगा कर चेकिंग के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करना शुरू कर दिया खैर बिजली उपभोक्ताओं के यहां ऐसा कुछ नहीं पाया लेकिन जहां बिजली चोरी की जाती है वहां इनकी हिम्मत नहीं हुई कि कार्यवाही करें कुछ घरों में मीटर तो लगें हैं पर मीटर से कनेक्सन न करके मीटर के पीछे से मेन लाइन का तार ले जाकर बिजली उपयोग कर रहे हैं इसी तरह खजुहा के बकेवर रोड पर स्थित एक लोग रात्रि में बड़ी बड़ी मसीने चलाते हैं नाम के लिए जनरेटर रखें हुए हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आटा चक्की और लोहे का कार्य करते हैं जैसे दरवाजा, रेलिंग बनाते हैं बिजली कनेक्शन भी नहीं है यहां विधुत विभाग क्यो नही कार्यवाही करता है यानी चक्की, रेलिंग जहां बिजली की खपत बहुत ज्यादा है वहां दिन दहाड़े चोरी की जा रही है वहां कार्यवाही नहीं की जा रही है घरेलू उपभोक्ताओं को परेशान करना विधुत विभाग का एक कमाने का जरिया बन गया है घरो में जहां चोरी की न के बराबर है वहां आए दिन विद्युत विभाग खड़ा रहता है जहां चोरी की जाती है वहां नहीं जातें हैं इससे यही साबित होता है कि बिजली विभाग के रहमो-करम पर ही चोरी की जाती है सूत्रों का कहना है कि जब से बिन्दकी में बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों का तबादला हुआ है और उनके स्थान में जो आए हैं उनका एक ही उद्देश्य है कि सुविधा शुल्क आए कैसे आए यह उन पर लागू होता है खैर कुछ भी हो अब यह देखना होगा कि आगे विद्युत विभाग क्या कार्यवाही करता है या इसी तरह बिजली चोरी होती रहेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दरोगा ने खुद को गोली मार की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहरामपरिवारीजन सीतापुर रवाना,मौत का कारण स्पष्ट नहींबिदकी फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला निवासी दरोगा मनोज कुमार गौड़ की मौत से हड़कम्प मच गया।वह जनपद सीतापुर के मछरेहटा थाने में तैनात थे।बताया जा रहा दरोगा ने खुद को सरकारी असलहे से गोली मार ली।उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीतापुर जिले के मछरेहटा थाने में तैनात दरोगा ने शुक्रवार सुबह खुद को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते गोली मार ली।पुलिस ने मछरेहटा सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।मछरेहटा थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार मूल रूप से फतेहपुर जनपद कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला गांव निवासी थे।पाँच महीने से मछरेहटा थाना मे तैनात थे।वह दीवान से दरोगा बने थे।सरकारी असलहे से खुद को गोली मारे जाने की बात सामने आई है। मौके पर ही वह गिर पड़े। पुलिसकर्मियों ने उनको उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया।जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन ने बताया कि उनको कारण की जानकारी नहीं है।वहीं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक मनोज कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है।उनके परिजनों को सूचित किया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। *दस भाई बहनो में दरोगा था सबसे बड़ा*दरोगा मनोज कुमार गरीब परिवार में जन्मे थे।पिता रामऔतार गौड़ मजदूरी कर दस बच्चों का पालन पोषण किया।आठ बहनो व दो भाईयो मे दरोगा मनोज कुमार सबसे बड़े थे।लखनऊ के बिजनौर मे उनका निवास था।जहा पत्नी गीता देवी व तीन बच्चे ऋतिक उर्फ आकाश(पुत्र),आँचल(पुत्री)व शिवेंद्र उर्फ सिब्बु(पुत्र) के साथ रहते थे।मार्च मे पाँच दिनों की छुट्टी मे घर भी आये थे।पिता रामऔतार के अनुसार वह स्वयं गोली नही मार सकते।जानकारी पाते ही गाँव मे कोहराम मच गया।परिजन सीतापुर के लिए रवाना हो गए है।
चित्र
गांव की बेटी DRDO में वैज्ञानिक बन करेगी रिसर्च अमौली/फतेहपुर।देश सेवा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिनरात एक करने वाली बेटी ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के वैज्ञानिक विश्लेषण समूह(SAG) में रिसर्च एसोसिएट पर स्थान पाकर जनपद का ही नही अपितु प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। जनपद के अमौली ब्लॉक अंतर्गत कुलखेड़ा की बेटी शिखा त्रिपाठी पुत्री मनोज त्रिपाठी ने दशवी तक की शिक्षा गफूर एजुकेशन सेंटर अमौली से 89℅ अंको के साथ उत्तीर्ण की और इंटर मीडिएट विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जहानाबाद से 93.6%अंक हासिल किया । तथा स्नातक पीपीएन डिग्री कॉलेज कानपुर से मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट से प्रथम रैंक के साथ उत्तीर्ण किया था। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया 77 वीं रैंक के साथ पास करके मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में 86℅ के साथ एमएससी उत्तीर्ण की। तत्पश्चात ऑल इंडिया 110 रैंक के साथ राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) और गेट की परीक्षा पास की। इसके बाद आइआइटी मंडी हिमांचल प्रदेश में पीएचडी के लिए चयन हुआ । पर सपना कुछ और बड़ा करने का था जिसके चलते दाखिला नहीं लिया। शिखा अपने घर मे सदैव इसरो व डीआरडीओ में रिसर्च कर देश सेवा करने का अवसर प्राप्त करने की बात करती रहती थी। डीआरडीओ का इंटरब्यू देने के बाद शनिवार को घर पर ज्वाइनिंग लेटर आया। रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के वैज्ञानिक विश्लेषण समूह(SAG) में रिसर्च एसोसिएट के पद पर ज्वाइनिंग लेटर आने के बाद शिखा त्रिपाठी ने अपने लक्ष्य पर सफलता प्राप्त की।
चित्र
लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार बांदा - लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से दिनांक 13.04.2024 को लूटा गया 01 मोबाइल फोन व दिनांक 12.04.2024 को चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.04.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरलतब हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 13.04.2024 को जिला पंचायत गेट नं0-01 के पास से एक लड़की से मोबाइल लूट की घटना को तथा दिनांक 12.04.2024 को नजरबाग सब्जी मंडी से एक मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना अभियुक्त को रोशन मैरिज हॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में लूटा गया मोबाइल फोन व चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
चित्र
स्कूटी सवार शिक्षका की ट्रक से कुचलकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील के समीप स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी रमेश चंद मौर्य की 29 वर्षीय पुत्री स्वाती मौर्य स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी 12 मिल के पास ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के मौसेरे भाई रूपेंद्र कुमार मौर्य ने बताया मौसी की लड़की रोज की भांति सुबह हुसैनगंज थानां क्षेत्र के सिंधपुर गाँव मे स्थित अपने प्राथमिक विद्यालय जा रही थी। तभी ट्रक ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है हादशे की खबर सुनकर उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
चित्र
आईजीएल के बिजनेस हेड एवं यूपीडीए के अध्यक्ष प्रदेश में गुणवतापूर्ण मक्के की उत्पादकता एवं किसानों की आय बढ़ाने हेतु दृढसंकल्पित न्यूज़।आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बायो ईंधन के मिशन को पूर्ण करने हेतु अग्रसर है। इसी क्रम में एस के शुक्ल के नेतृव में समय समय पर किसान संगोष्ठी का आयोजन कराया जाता है और पूर्वांचल के दो जनपदों में ग्रीष्म ऋतु में भी मक्के की बुवाई कराई गई है।जहा इस मक्के से एथेनाल उत्पादन में वृद्धि होगी वही किसानों को भी अच्छी आय होगी जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।इसके पूर्व में एस के शुक्ल द्वारा कई सामाजिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व सहयोग दिया जा रहा है, तथा कुछ क्षेत्रों में तो सदैव इनका नाम स्मरण रखा जाएगा जैसे, शिक्षा,स्वच्छता,स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण,तथा रोजगार के क्षेत्र में इनके नेतृत्व में पूरे पूर्वांचल में अविस्मरणीय कार्य कराए गए है। इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में फैक्ट्री के टेट्रा पैक के कचरे से निर्मित दो टेबल को आम जनमानस हेतु गोरखपुर रेलवे बोर्ड को प्रदान किया। इसके साथ ही एस के शुक्ल के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर और शसक्त बनाने में भी कार्य लगातार किया जा रहा है। बिजनेस हेड एस के शुक्ल इसी पूर्वांचल की माटी से है और उनका एक लक्ष्य है की पूर्वांचल औद्योगिक नगरी बने और यहां के किसान, नौजवान, महिलाएं सब आत्मनिर्भर हो और इसी दिशा में एस के शुक्ल सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र का कायाकल्प कर रहे है। आज क्षेत्र में स्थापित प्रत्येक इकाइयों को आईजीएल से सीख लेते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए। एस के शुक्ल बिना भेदभाव के कार्य करते है और समाज के प्रत्येक तबके के लोगो को एक समान नजर देखते है और उनके दुखों को दूर करने का प्रयास करते है। आज जहा पूर्वांचल में किसान ग्रीष्म ऋतु में मक्के की खेती की कल्पना नहीं कर सकते थे वही एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में किसान मक्के की बुवाई कर रहे है और यह लहलहाती हुई फसल कह रही है को वह दिन दूर नही जब पूर्वांचल का किसान यहां का भाग्य विधाता बनेगा । एस के शुक्ल के इस प्रयास और मेहनत को इतिहास में सदैव स्मरण किया जाएगा और इसे समृद्धता का आंदोलन कहा जायेगा। जिसमें सभी को समृद्ध होने और आगे आने का सामान अवसर दिया जाएगा।इस कार्य में एस के शुक्ल के नेतृव में एम बी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन,ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ पांडे लगातार किसान संपर्क अभियान चला रहे है और किसानों को मक्के की खेती हेतु प्रोत्साहित कर रहे है।
चित्र