विद्युत विभाग के रहमो-करम पर बिजली चोरी की जाती है
बिंदकी (फतेहपुर)। जनपद में सबसे भ्रस्ट बिजली विभाग माना जाता है विद्युत उपभोक्ताओं की समस्यायों से कोई लेना देना नहीं होता है लेकिन बात जब जेब भरने की हो तो यह न दिन देखते हैं न रात जब दिल किया जल दिया उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने सूत्र बताते हैं कि सप्ताह में दो से तीन दिन ग्रामीण क्षेत्र में चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं और सुविधा शुल्क न देने पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं अभी दो दिन पहले खजुहा में बिन्दकी विद्युत विभाग अपने लाव-लश्कर के साथ रात्रि लगभग आठ बजे टार्च लगा कर चेकिंग के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करना शुरू कर दिया खैर बिजली उपभोक्ताओं के यहां ऐसा कुछ नहीं पाया लेकिन जहां बिजली चोरी की जाती है वहां इनकी हिम्मत नहीं हुई कि कार्यवाही करें कुछ घरों में मीटर तो लगें हैं पर मीटर से कनेक्सन न करके मीटर के पीछे से मेन लाइन का तार ले जाकर बिजली उपयोग कर रहे हैं इसी तरह खजुहा के बकेवर रोड पर स्थित एक लोग रात्रि में बड़ी बड़ी मसीने चलाते हैं नाम के लिए जनरेटर रखें हुए हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आटा चक्की और लोहे का कार्य करते हैं जैसे दरवाजा, रेलिंग बनाते हैं बिजली कनेक्शन भी नहीं है यहां विधुत विभाग क्यो नही कार्यवाही करता है यानी चक्की, रेलिंग जहां बिजली की खपत बहुत ज्यादा है वहां दिन दहाड़े चोरी की जा रही है वहां कार्यवाही नहीं की जा रही है घरेलू उपभोक्ताओं को परेशान करना विधुत विभाग का एक कमाने का जरिया बन गया है घरो में जहां चोरी की न के बराबर है वहां आए दिन विद्युत विभाग खड़ा रहता है जहां चोरी की जाती है वहां नहीं जातें हैं इससे यही साबित होता है कि बिजली विभाग के रहमो-करम पर ही चोरी की जाती है सूत्रों का कहना है कि जब से बिन्दकी में बिजली विभाग के कुछ अधिकारियों का तबादला हुआ है और उनके स्थान में जो आए हैं उनका एक ही उद्देश्य है कि सुविधा शुल्क आए कैसे आए यह उन पर लागू होता है खैर कुछ भी हो अब यह देखना होगा कि आगे विद्युत विभाग क्या कार्यवाही करता है या इसी तरह बिजली चोरी होती रहेगी।