ड्राई नीडलिंग' पर फिजियोथिरेपी कार्यशाला का किया गया आयोजन

 ड्राई नीडलिंग' पर फिजियोथिरेपी कार्यशाला का किया गया आयोजन



प्रयागराज। चिकित्सा जगत में फिजियोथिरेपी की महत्ता के क्षेत्र में युवा कि जियोथिरेपिस्टों द्वारा 21 मई 2022 को टोटल ट्यूलिप सिविल लाइन्स प्रयागराज में 'ड्राई नीडलिंग' पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से पधारे फिजियोथिरेपी डॉ०

पुनीत चौवे एवं विशिष्ट अतिथी जाने माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डा० आए एस० मौर्य. टीबी० सप् हास्पीटल प्रयागराज का पुष्प गुच्छ प्रदान का स्वागत अभिनन्दन करते हुए वर्कशाप के चेयर पर्सन डा० नीरज पाण्डेय ने वर्तमान पॅरिवेश में फिजियो पियों कि आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला / वक्ताओं में शुरुआत विश्वविद्यालय नैनी के फिजियो थिरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता एवं फिजियोथिरेपी वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश

के प्रदेश सचिव  संतोष पाण्डेप तथा डा० प्रियांशु श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डा० आर एस मौर्य ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा डॉ पुनीत चौबे ने फिजियो फिरेपी की अद्यतन जानकारी से उपस्थित फिजियोथिरे पिस्टों को लाभान्वित किया।आयोजन में डॉ नीरज पाण्डेय को 'वेस्ट फिजियो थैरेपिस्ट के रूप में तथा डा० प्रियांशु श्रीवास्तव को इन्क्रेडिवल कट्रीयूशन इन फिजियोथेरेपी वर्ल्ड के सम्मान से सम्मानित किया गया।आयोजन में डॉ विधु वैश्य तथा डा० चन्द्रकान्त ओझा का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ