तीन घंटे के अंदर गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द
बांदा संवाददाता।पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर पर्यवेक्षण में मटौंध पुलिस द्वारा लापता बच्ची को ग्राम चौकीदार स्वामी प्रसाद के घर के नजदीक से सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द। बच्ची अपनी मां के साथ महोबा से मटौंध रिश्तेदारी में शादी में सम्मिलित होने आई थी। कल दिनांक 12.05.2022 को समय लगभग 08.00 बजे रात को उक्त बच्ची के गुम होने कि सुचना थाना मटौंध को प्राप्त हुई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक मटौंध अपनी टीम के साथ बच्ची को खोजने के लिए रवाना हुए। बच्ची की तलाश आसपास के स्थानों पर की जा रही थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्ची को ग्राम चौकीदार स्वामी प्रसाद के घर के नजदीक से सकुशल बरामद कर लिया गया। 3 घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली तथा परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक मटौंध व उनकी टीम को सहृदय धन्यवाद दिया । बरामद करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक मटौंध अर्जुन सिंह .उपनिरीक्षक आशीष यादव महिला उपनिरीक्षक शालिनी भदौरिया आरक्षी महेंद्र प्रताप सिंह,आरक्षी सूशील कुमार
महिला आरक्षी रीतु सामिल रहे।