लोहे की सरिया चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

 लोहे की सरिया चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - आज दिनांक 17 मई को पुलिस अधीक्षक के द्वारा आपरेशन पाताल के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा निर्माणाधीन सरकारी पाइप लाइन से लोहे की सरिया चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार लगभग 50 हजार कीमत की 06 क्विंटल चोरी की गई सरिया बरामद । घटना में प्रयुक्त लोडर भी बरामद ।थाना कमासिन क्षेत्र के स्योहट में चल रहा है पाइपलाइन का निर्माण । अभियुक्त सरिया चोरी कर ले जा रहे थे चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के क्रम में आज दिनांक 17. मई को थाना कमासिन पुलिस द्वारा निर्माणाधीन सरकारी पाइप लाइन से सरिया चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को चोरी की गई सरिया के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि कमासिन क्षेत्र के स्योहट में एल एंड टी लिमिटेड द्वारा सरकारी पाइप लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक यहीं पर लगी एक गाड़ी में ड्राइवर है उसने अपने साथियों की मदद से निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सरिया की चोरी करने की योजना बनाई । आज जब अभियुक्तगण सरिया चोरी कर उसे लोडर के माध्यम से चित्रकूट ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।बरामदगीव् लगभग 50 हजार कीमत की 06 क्विंटल सरिया घटना में प्रयुक्त एक लोडर बिना नम्बर प्लेट  गिरफ्तार अभियुक्त शत्रुघ्न उर्फ मुन्ना पुत्र भइयालाल नि0 दादौ थाना कमासिन जनपद बांदा 

सन्तोष कुमार पुत्र राजकुमार नि0 बरद्वारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट जितेन्द्र मण्डल पुत्र शिवनाथ नि0 कल्यानपुर थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार  शिवाजी मण्डल पुत्र इन्दल मण्डल नि0 कल्यानपुर थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष कमासिन उमेश कुमार सिंह  ईश्वरचन्द्र चौकी प्रभारी दांदौघाट उत्तम कुमार मनीष कुमार  शिव प्रताप सतेन्द्र कुमार रहे

टिप्पणियाँ