गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखने का लिया संकल्प

 गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखने का लिया संकल्प



गंगा समग्र की युवा इकाई गंगा वाहिनी की जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार


प्रवीण त्रिवेदी और अंकित जायसवाल बने जिला सह संयोजक


फतेहपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन गंगा समग्र के युवा प्रकल्प गंगा वाहिनी की आज आर्य समाज भवन में गंगा समग्र के जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई जिसमें गंगा वाहिनी की  जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रवीण त्रिवेदी और अंकित जयसवाल को गंगा वाहिनी का सर्वसम्मति से जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया।  संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि गंगा मैया की सेवा के लिए अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए इस युवा प्रकल्प का गठन किया गया है।

इसी क्रम में गंगा वाहिनी के जिला संयोजक सुयश गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा मैया को अविरल और निर्मल बनाने के लिए गंगा वाहिनी के कार्यकर्ता गांव - गांव जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जोड़ेंगे। अपनी नवीन कार्यकारिणी के विस्तार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में अनुपम सिंह (चिकित्सा प्रमुख), राहुल अग्रहरि (सोशल मीडिया), शिवम् अग्रहरि (मीडिया प्रभारी), अनुज सेंगर(जैविक कृषि), के अतिरिक्त प्रियम अग्रहरि, शैलेंद्र सिंह,सुनील अहिरवाल, किशन विशकर्मा, गोविंद अग्रहरि, सोमेंद्र सेंगर को शामिल किया गया है ।

  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगा समग्र की जिला कार्यकारिणी से जिला सहसंयोजक संतोष तिवारी, छात्र जागरण प्रमुख धीरज राठौर, कपिल दुबे, अतुल योगी आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ