मदर्स डे के अवसर पर मदर सुहाग स्कूल में किया गया संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

 मदर्स डे के अवसर पर मदर सुहाग स्कूल में किया गया संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन



फतेहपुर।आज आदमी अपने काम करियर में इनता व्यस्त है कि पेरेंट्स की परेशानी देख ही नहीं पाता। अगर आप अच्छे भविष्य के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपके साथ आपके पैरेंट्स भी स्ट्रगल करें। भले ही आपकी अभी उम्र अधिक नहीं हुई हो, लेकिन आपके पैरेंट्स के पास जीने के लिए बहुत अधिक वर्ष नहीं होते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि उनका बुढ़ापा सुखमय बीते। अपने जीवन के आखिरी पड़ाव को वे आनंद से काट सकें। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके वित्तीय भविष्य की चिंता करें।आज मदर्स डे  है। इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को कुछ ऐसा गिफ्ट  दे सकते हैं, जो उनके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करें। इस मातृदिवस के अवसर पर शहर के मदर सुहाग पब्लिक स्कूल में मातृदिवस विशेष आज मातृ-दिवस के अवसर पर मदर सुहाग पब्लिक स्कूल -अमरजई के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया।वही स्कूल के सभी बच्चों को अपने अपने माता पिता की सेवा व खुश रखने के लिए पोत्साहन किया गया व विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों ने साथ मिलकर रंगारंग प्रस्तुतियां  दीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या बीना श्रीवास्तव तथा शिक्षिकाओं में भावना श्रीवास्तव, मोनिका सैनी, कल्पना श्रीवास्तव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चों के अभिभावक गण दिव्या श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव सहित आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ