स्तनपान मई के तीसरे सप्ताह में ललौली कन्या जूनियर हाई स्कूल में रैली निकालकर योगा स्वास्थ्य का हुआ आयोजन

 स्तनपान मई के तीसरे सप्ताह में ललौली कन्या जूनियर हाई स्कूल में रैली निकालकर योगा स्वास्थ्य का हुआ आयोजन



ललौली (फतेहपुर)।उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्तनपान मई के तीसरे सप्ताह में ललौली कन्या जूनियर हाई स्कूल मे कार्यक्रम को सीडीपीओ रजनी मिश्रा द्वारा योगा स्वास्थ्य कराया गया जिसमें गांव में रैली निकाली गई छात्री भाताओ बच्चों को स्तनपान  योगा स्वास्थ्य कराया जाए इसकी जानकारी दी गई टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई जिसमें गांव के लोगों को भी बुलाया गया कार्यक्रम में भाग लेने वाली समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम ललौली मे सबसे बड़ा योगदान फोजिया खातून का रहा एव साहिन मुबीना लक्ष्मी अफसाना आदि समस्त सुपरवाइजर लोगों ने सहयोग किया।

टिप्पणियाँ