परमपूज्य कृष्णा कुमार त्रिवेदी "शास्त्री जी" की द्वितीय पुण्यतिथि में आयोजित प्रीमियर लीग(TPL)-2022
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - तिन्दवारी प्रीमियर लीग(TPL)-2022 में सुमित्रानंदन क्लॉथ हाउस (अंकित गुप्ता) की रॉयल किंग्स ने सुपर स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा कर ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल में टॉस जीतकर सुपर स्ट्राइकर्स के कप्तान दिनेश पटेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया उनका ये फैसला उनके अनुकूल नही रहा और अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजों को सुपर स्ट्राइकर्स ने दूसरे ही ओवर में खो दिया,,रॉयल किंग्स के घातक गेंदबाज शिवम नन्ना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों ओपनर्स शिवा(0) और सचिन(3) को चलता किया,जिसके बाद विकटों का परझड़ चलता रहा। सुपर स्ट्राइकर्स के उपकप्तान राजाबाबू को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नही छू सका और पूरी टीम 11.2 गेंदों में महज 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।
रॉयल किंग्स के गेंदबाज और उपकप्तान शिवम न्ना ने 5 विकेट झटके और कप्तान राहुल ने 3 खिलाड़ीयों को चलता किया।
58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल किंग्स ने कप्तान राहुल के 31 और उपकप्तान शिवम नन्ना के 12 रनों की पारियों की बदौलत 9.4 ओवर में 3 विकेट खोकर बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली और TPL का ख़िताब अपने नाम किया।शिवम नन्ना(2.3 ओवर 7 रन और 5 विकेट) के घातक और शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच दिया गया एवम पूरे टूर्नामेंट में 11 विकेट लेने के लिए उन्हें बेस्ट बॉलर का पुरष्कार मिला।वही पूरे टूर्नामेंट में शानदार 180 रन बनाने वाले रॉयल किंग्स के कप्तान को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड मिला और उन्हें मन ऑफ़ द सीरीज के लिए 180 रन और 11 विकेट लेने पर टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड गोल्डन वर्रियर्स के खिलाड़ी केशव को मिला। मैच में अम्पायरिंग की भूमिका मनीष बाबा व सन्तोष जागे ने निभाई। मैच में स्कोरिंग विनय गुप्ता ने की।मैच के दौरान- श्री मनोज गुप्ता नई (पूर्व चेयर मैन तिन्दवारी),,वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमलाकांत त्रिवेदी,,ब्यापार मण्डल उपाध्यक्ष श्री दीपू सोनी और श्री विष्णुदत्त तिवारी जी मौजूद रहे। आयोजक-ऋषभ दीक्षित व संचालक अखिल पटेल(युवा भाजपा नेता) रहे। टीमों के मालिक रॉयल किंग्स के अंकित गुप्ता(सुमित्रानंदन क्लाथ स्टोर) पावर हिटर्स के अभिषेक गुप्ता(अनिल फैंसी क्लॉथ एंड गारमेंट्स) सुपर स्ट्राइकर्स के शिवेंद्र सिंह संजू न्यू बूमर्स के उमंग गुप्ता(अशोक ज्वैलर्स) गोल्डन वॉरियर्स के शुभम शिवहरे(शुभम क्लॉथ एवम् गारमेंट्स)