राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुर व एस०बी ०एस० एजुटेक प्रा० आई0टी0आई0, मलवां में उप जिलाधिकारी बिन्दकी की उपस्थिति में रोजगार मेला व कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के आत्म निर्भर भारत व हर हाथ को काम संकल्प को साकार करते हुए जनपद के बेरोजगार अभ्ययर्थियों एवं कुशल श्रमिकों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय,फतेहपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुर व एस०बी ०एस० एजुटेक प्रा० आई0टी0आई0, मलवां में अवधेश कुमार निगम उप जिलाधिकारी बिन्दकी फतेहपुर की उपस्थिति में रोजगार मेला व कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । रोजगार मेला में लगभग 400 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रदेश स्तर की एलीमेन्टज कन्सलटेन्ट प्रा०लि० द्वारा 26 कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स, अहमदाबाद के अन्तर्गत पी०पी०ए०टी०बी०के० टी० टायर्स लि० भुज, गुजरात, याजाकि इंडिया प्रा० लि०, अहमदाबाद, गुजरात द्वारा 41, जे०डी०एस० द्वारा 08 बाइट फ्यूचर द्वारा 04 यू०पी०पी०सी०एल० द्वारा 24 इस प्रकार कुल 103 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया । मंच का संचालन शोभित गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें कम्पनियों द्वारा 8800 से 13000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी । जिसमें अधोहस्ताक्षरी एवं शशॉक पान्डेय, प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर रोहित मिश्रा, टी0सी0पी0ओ0,मनोज सिंह, प्रभारी, एस0बी0एस0 एजुकेट प्रा0आई0टी0आई0 मलवां,फतेहपुर जय प्रकाश सिंह डा० गुलजार आलम, रोहित सिंह एवं अभय त्रिवेदी के दिशा निर्देशन में साक्षात्कार का आयोजन कर चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सेवायोजन कार्यालय, फतेहपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर एवं एस०बी०एस० एजुटेक प्रा० आई0टी0 आई0 मलवां फतेहपुर के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।