डायल 112 पीआरबी कर्मियों के द्वारा जंगल में हाथ पैर बांध कर फेंके गए युवक को बंधन से कराया मुक्त

 डायल 112 पीआरबी कर्मियों के द्वारा जंगल में हाथ पैर बांध कर फेंके गए युवक को बंधन से कराया मुक्त



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - आज जनपद बांदा के डायल-112 कर्मियों की सतर्कता से बंधक व्यक्ति को समय से मदद मिली जिससे पीड़ित व्यक्ति जान बच सकी बताया गया की  कानपुर नगर के रहने वाले व्यक्ति का अपहरण हुआ था । अपहरण कर्ताओं ने व्यक्ति के हाथ, पैर व मुंह बांधकर जंगल में सूनसान जगह पर छोड़ दिया था। वही पी आर वी कर्मियों ने गस्त के दौरान देखा कि एक व्यक्ति पड़ा है जिसके हाथ पर बंधे हुए हैं तुरंत पीआरवी- 0803 के कर्मियों ने व्यक्ति को बंधन से मुक्त कराया एवं उससे पूछताछ की जिस पर जानकारी मिली कि वह कानपुर का निवासी है जिसे ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को किया गया सूचित ।

आपको बता दें कि  आज दिनांक 23.06.2022 को थाना पैलानी क्षेत्र के खप्टिहाकलां में पीआरवी- 0803 भ्रमणशील थी इसी दौरान पीआरवी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को कालेश्वर मंदिर के पास सूनसान स्थान पर एक अज्ञात व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ, पैर और मुंह बंधा था । पुलिसकर्मी तत्परता पूर्वक व्यक्ति के पास पहुंचे और व्यक्ति का हाथ, पैर व मुंह खोलकर उसे मुक्त कराया । पूंछने पर व्यक्ति ने अपना नाम राम विशाल उर्फ भग्गू पुत्र करोड़ीलाल नि0 धन्ना बुजुर्ग  थाना सजेती जनपद कानपुर नगर बताया । व्यक्ति द्वारा बताया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उसका दिनांक 14.06.2022 को अपहरण कर लिया गया था तथा आज यहां छोड़ दिया गया । व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है । इस संबंध में जनपद कानपुर नगर पुलिस से संपर्क कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

V इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया यह  डायल 112 पीआरबी कर्मियों के द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। जिसमें कानपुर से अपहरण किए गए व्यक्ति को किसी ने हाथ पैर बांधकर खपटिहा कला के जंगल में फेंक दिया था जिन को मुक्त कराया गया है। एवं कानपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई, अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया जीसी यह नेक कार्य करने वाले पीआरबी कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र