आगामी 15 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मलवा तथा 17 जून को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आत्मनिर्भर भारत व हर हाथ को काम के संकल्प को सफल बनाने हेतु जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों व कुशल श्रमिकों हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 15 जून, 2022 को एस0बी0एस0 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मलवॉ, फतेहपुर परिसर में एवं दिनांक 17 जून, 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय आई0टी0आई0 रोड फतेहपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें प्रदेश स्तर की एलीमेन्टज कन्सलटेन्ट प्रा०लि० नोएडा, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक प्रा० लि0, लखनऊ एवं कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यूशन्स अहमदाबाद के अन्तर्गत फ्यूजी सिल्वर टेक, अहमदाबाद मदरसन सूमी सिस्टम लि० अहमदाबाद आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन साथ ही रोजगार मेले हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है । कोई भी अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इंटर, स्नातक ,आई.टी.आई. / डिप्लोमा उत्र्तीण, आयु 18 से 30 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र / स्वयं का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में ) सहित प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो । रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 14-6-2022 तक कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के सम्पर्क करें । पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर अथवा किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
नोट : - समस्त अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजयीन अवश्य करायें बिना पंजीयन रोजगार मेले हेतु प्रतिभाग नहीं कर पायेगे ।