अज्ञात कारणों से लगी आग 18 हज़ार रु. नगदी सहित 70 हज़ार का सामान जलकर हुआ राख

 अज्ञात कारणों से लगी आग 18 हज़ार रु. नगदी सहित 70 हज़ार का सामान जलकर हुआ राख



रिपोर्ट -  श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - पिपरगवां निवासी  दिव्यांग कैलाश वर्मा पुत्र स्व. शिवचरण वर्मा उसकी दिव्यांग पत्नी गीता गांव में  की परचून की दुकान में घरेलू सामान व चाय समोसा बेंच कर जीवन यापन करते थे। सोमवार को रात करीब दो बजे इसी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बहुआ लोडर में भरकर ले जाने के लिए रखें अनिल पुत्र सभाजीत यादव (निवासी माटा, तिंदवारी) के भूसे से भरे 40 बोरों में आग लग गई, फायर ब्रिगेड और यूपी 112 को सूचना दी गई। ग्रामीणों के बाल्टियों से हैंडपंपों से पानी लेकर आग बुझाने की जद्दोजहद के बीच करीब सवा घण्टे की देरी से पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाई। तब तक दिव्यांग कैलाश चाय नाश्ते/परचून की दुकान में रखे 18 हजार रुपये नकदी समेत कोल्डड्रिंक की बोतल व अन्य करीब 70 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। भूसे से भरे बोरे भी जल गई। यूपी 112 पुलिस भी पहुँच गई।

दिव्यांग कैलाश ने बताया कि उसके 18 हजार रुपये नकदी समेत करीब 50 हजार रुपये का सामान जल गया है, दुकान ही जीविकोपार्जन का साधन थी। लेखपाल रमेश यादव का कहना है कि मौक़ामुआना किया गया है रिपोर्ट शासन को भेज कर मुआवजा दिलाया जायेगा। 

 उधर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने जाते वक्त सुअर को टक्कर मार कर घायल किया, और फिर लौटते वक्त दुकान और भूसे से भरे बोरों में आग लगा दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र