अज्ञात कारणों से लगी आग 18 हज़ार रु. नगदी सहित 70 हज़ार का सामान जलकर हुआ राख

 अज्ञात कारणों से लगी आग 18 हज़ार रु. नगदी सहित 70 हज़ार का सामान जलकर हुआ राख



रिपोर्ट -  श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - पिपरगवां निवासी  दिव्यांग कैलाश वर्मा पुत्र स्व. शिवचरण वर्मा उसकी दिव्यांग पत्नी गीता गांव में  की परचून की दुकान में घरेलू सामान व चाय समोसा बेंच कर जीवन यापन करते थे। सोमवार को रात करीब दो बजे इसी दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बहुआ लोडर में भरकर ले जाने के लिए रखें अनिल पुत्र सभाजीत यादव (निवासी माटा, तिंदवारी) के भूसे से भरे 40 बोरों में आग लग गई, फायर ब्रिगेड और यूपी 112 को सूचना दी गई। ग्रामीणों के बाल्टियों से हैंडपंपों से पानी लेकर आग बुझाने की जद्दोजहद के बीच करीब सवा घण्टे की देरी से पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाई। तब तक दिव्यांग कैलाश चाय नाश्ते/परचून की दुकान में रखे 18 हजार रुपये नकदी समेत कोल्डड्रिंक की बोतल व अन्य करीब 70 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। भूसे से भरे बोरे भी जल गई। यूपी 112 पुलिस भी पहुँच गई।

दिव्यांग कैलाश ने बताया कि उसके 18 हजार रुपये नकदी समेत करीब 50 हजार रुपये का सामान जल गया है, दुकान ही जीविकोपार्जन का साधन थी। लेखपाल रमेश यादव का कहना है कि मौक़ामुआना किया गया है रिपोर्ट शासन को भेज कर मुआवजा दिलाया जायेगा। 

 उधर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने जाते वक्त सुअर को टक्कर मार कर घायल किया, और फिर लौटते वक्त दुकान और भूसे से भरे बोरों में आग लगा दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र