उत्तर प्रदेश में गेहूं खऱीद की अंतिम तारीख बढ़ी, 30 जून तक खरीदा जाएगा गेहूं

 उत्तर प्रदेश में गेहूं खऱीद की अंतिम तारीख बढ़ी, 30 जून तक खरीदा जाएगा गेहूं



न्यूज़।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गेहूं खरीद की सुस्त चाल को गंभीरता से लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 30 जून तक तुरंत बढ़ाई जाए। अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसानों को कोई दिक्कत न होने पाए।मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को अपने आवास पर हुई टीम-9 की बैठक में उच्चाधिकारियों को दिये,यूपी में गेहूं खरीद की बुधवार को अंतिम तारीख है और किसानों से बहुत ही कम गेहूं खरीदा गया है। हालत यह है कि सरकारी अधिकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के हित संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए गेहूं खरीद की प्रक्रिया आगामी 30 जून तक जारी रखा जाए। अधिकारी क्रय अवधि बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभावी करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में मॉनसून-बारिश की संभावना को देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र