घर में किया कत्ल, 35 घंटे तक शव पलंग के नीचे छिपाया...फिर प्रेमी ने पिता के साथ बाइक पर ले जाकर जलाया

 घर में किया कत्ल, 35 घंटे तक शव पलंग के नीचे छिपाया...फिर प्रेमी ने पिता के साथ बाइक पर ले जाकर जलाया  



न्यूज़।आगरा में शादी से इनकार करने पर सोमवार को आशीष तोमर ने अपने घर में बीकॉम की छात्रा खुशबू की गला घोंटकर हत्या कर दी। 35 घंटे तक शव को पलंग के नीचे छिपाकर रखा। दुर्गंध आने पर पिता मुकेश तोमर को जानकारी हुई तो मंगलवार रात तीन बजे उनके साथ बाइक पर ले जाकर गांव आबिदपुर के पास सड़क किनारे शव को आग लगा दी। पुलिस को बुधवार सुबह शव जलता मिला था। देर रात शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को वारदात का खुलासा किया और आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी आशीष ने बताया कि 30 मई (सोमवार) को सोमवती अमावस्या थी। मां-बाप सुबह गंगा स्नान के लिए राजघाट गए थे उनके जाने के बाद उसने खुशबू को फोन कर घर बुला लिया था। शाम करीब चार बजे शादी की बात करने पर खुशबू ने इनकार कर दिया। इस पर दोनों में विवाद हुआ, गुस्से में उसने खुशबू की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।  हत्या के बाद शव को पलंग के नीचे छिपा दिया था। वह रातभर शव के साथ ही रहा। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह माता-पिता आ गए। 24 घंटे बाद शव से दुर्गंध आने लगी। इसके बाद रात में पिता के साथ शव को ठिकाने लगा आया था। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। खुशबू का फेंका गया मोबाइल और जूते आरोपी के घर से बरामद कर लिए गए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र