सँयुक्त टीम ने गलौली की बालू खदान में बिना रवन्ना के जा रहे 6 ट्रकों को पकड़ा

 सँयुक्त टीम ने गलौली की बालू खदान में बिना रवन्ना के जा रहे 6 ट्रकों को पकड़ा 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - जसपुरा थाना क्षेत्र के गलौली की बालू खदान में शासनादेश की उड़ाई जा रही धज्जियों को देखते हुए एवं हो रही अनियमितता को देखते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले के द्वारा लगातार तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र को देखते हुए आज शनिवार को खान अधिकारी,जसपुरा पुलिस एवं पैलानी तहसील की राजस्व टीम ने बिना रवन्ना के जा रहे 6 ट्रकों को पकड़ कर ई-चालान किया है।वही टीम के द्वारा गलौली खदान संचालकों की मनमानी को देखते हुए खदान पर भी कार्यवाही की गई हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र