बांदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पैतिस लाख रु. कीमत के अवैध गांजे के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार

 बांदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पैतिस लाख रु. कीमत के अवैध गांजे के साथ 9 अभियुक्त गिरफ्तार 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - आज बांदा पुलिस के द्वारा गांजा तस्कर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया,  बताया गया कि गांजा तस्करों के द्वारा उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा था , जिसको एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा  35 लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया गांजा तस्करों के द्वारा  बुंदेलखंड के सभी क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था 

आपको बता दे जनपद बांदा के कमासिन थाना पुलिस व सर्विलांस एसओजी टीम के द्वारा एक गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया बताया गया कि यह गांजा तस्कर गिरोह उड़ीसा से गांजा ला करके बांदा जनपद सहित बुंदेलखंड के सभी क्षेत्रों में गांजा की सप्लाई की जाती थी,बॉंदा पुलिस के द्वारा लगभग 35 लाख कीमत के 2 कुन्तल् 86 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 09 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त मध्य प्रदेश के रास्ते ओडीसा से तस्करी कर के अवैध गांजा लाते थे। और म०प्र०, उ0प्र0 और बिहार में अवैध गांजे की बिक्री करते थे।

 मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले 01 ट्रक, 01 बोलेरो तथा 01 इको स्पोर्ट कार को बरामद किया गया। 

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के द्वारा बताया गया की यह गिरोह काफी दिन से सक्रिय है जिसके लगभग दो दर्जन लोगों को जेल भेजा जा चुका है आगे भी जो लोग मादक पदार्थों में जो भी संलिप्त पाये जाएगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

टिप्पणियाँ