जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निर्माणाधीन पार्क पर किया पौधारोपण
फतेहपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में भिटौरा रोड स्थित निर्माणाधीन पार्क नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश मुख्य विकास अधिकारी, रामानुज त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक, धीरेन्द्र प्रताप अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), नन्द प्रकाश मौर्या उपजिलाधिकारी सदर एवं श्रीमती मीरा सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा पाम के वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आर. एल. सैनी,पर्यावरण समिति के नामित सदस्य शैलेंद्र शरन सिम्पल संयोजक नमामि गंगे एवं समस्त वन कर्मी तथा नगर पालिका परिषद फतेहपुर के स्टाफ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सा विभाग के विभिन्न पशु चिकित्सालयों में एस0पी0 तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में 175 विभिन्न प्रजातियो के पौधों का रोपण कराया ।
इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्रातः6 बजे मवइया स्थित वृद्धाश्रम में व 7 बजे अनुराग श्रीवास्तव जिला क्रीड़ा अधिकारी की उपस्थिति में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आम,जामुन व नींबू, रातरानी, बेला इत्यादि के पेड़ लगाए गए।ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा पत्थरकटा से श्यामलाल गुप्त पार्षद चौक तक पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक जल संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर सभी दुकानदारों को जलसंरक्षण निवेदन पत्रक सौंपा गया व जल को व्यर्थ नष्ट करने से बचाव हेतु समझाया गया क्योंकि जल है तो कल है।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी,वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा,अशोक कुमार,श्रवण कुमार पांडेय पथिक साहित्यकार,आचार्य रामनारायण,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह,अभिनव श्रीवास्तव,संदीप उपस्थित रहे।