बिजली के पोल से निकली चिंगारी से लगी आग, घर गृहस्थी के समान सहित कई बेजुबान पशुओं की हुई मौत
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बॉंदा - उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा थाना कमासिन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरा के मजरा सांडी मे बाबूलाल यादव के डेरा मे विजली के खंभे से विद्युत शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगभग एक बजे दोपहर में भयंकर आग लग गई तेज हवा चलने की वजह से आग ने कई घरो को अपना निशाना बना डाला जानकारी करने पर पता चला की रामराज यादव जिनकी बेटी की शादी का सारा सामान व नगदी सहित घर मे रखा हुआ था सब जलकर खाक हो गया आग लगने की सूचना पाकर साड़ी गांव के तमाम ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे इसी दौरान थाना कमासिन क्षेत्र की पुलिस चौकी इंचार्ज दादों घाट ईश्वर चंद अपने हमराही पुलिस वालों के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे और ग्राम वासियों के सहयोग से कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाने में सफल रहे वही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और बची कुची आग बुझाने में सहयोग किया वही मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने आग से हुई भारी क्षति का जायजा लिया वही ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी के द्वारा पीड़ित परिवार को गेहूं चावल आदि देकर मदद की गई इस घटना में कई बेजुवान पशुओं की भी आग से जलकर मौत हो गई है।