बांदा पुलिस की अपील,सावधान रहें सुरक्षित रहें

 बांदा पुलिस की अपील,सावधान रहें सुरक्षित रहें 



शादी समारोह में शामिल होकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम,पांच अभियुक्त गिरफ्तार


रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - जनपद से मामला सामने आया है जिसमें एक चोर गिरोह के द्वारा शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिसके 5 सदस्यों को बांदा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आपको हम बताना चाहेंगे  कि अगर आपकी शादी समारोह में कोई अपरिचित व्यक्ति दिखे तो उससे जरूर पूछें या उससे जानकारी लें कि आप कहां से हैं। अन्यथा आपके साथ भी ऐसी ही घटना हो सकती है।


बांदा पुलिस के द्वारा शादी समारोह के दौरान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के द्वारा बताया गया यह एक अंतर्राजीय चोर गिरोह है। जोकि अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 

 बताया गया कि जनपद बांदा में एक और चोरी की वारदात को इनके द्वारा अंजाम दिया गया था।  जिसमें इस चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई लगभग ढाई लाख कीमत के सोने व चांदी के गहने व ₹96 हजार 500 रुपए नगद एक कार बरामद की गई है।


बाराती बन कर शादी समारोह में होते थे शामिल फिर देते थे चोरी की घटना को अंजाम


 बताया गया जनपद बांदा के अतर्रा कस्बे में एलीट गेस्ट हाउस में एक शादी समारोह के दौरान रात्रि में करीब 10:00 बजे दो अज्ञात लोग शादी समारोह में शामिल हुए,दुल्हन की मां को टारगेट किया। और एक महिला द्वारा दुल्हन की मां विद्धोत्मा पर खुजली वाला पदार्थ डाल दिया, जिससे विधोतमा को खुजली होने लगी और वह बैग रख कर अपने हाथ धोने के लिए लिए चली गई, तभी चोर गिरोह की महिला पैसे व जेवरात से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गई, बाहर एक कार में उन दोनों के अन्य 3 साथी उनका इंतजार कर रहे थे।

 जिनके साथ जेवर वह नकदी रुपए लेकर फरार हो गई।

 इसी गिरोह के 2 सदस्यों के द्वारा बबेरू में भी एक घटना को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पहचान किया और इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास के द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है। कि अगर शादी समारोह में कोई भी अज्ञात व्यक्ति दिखे उससे जानकारी जरूर ले अगर किसी ऐसे व्यक्ति पर आपको शंका है। तो आप पुलिस को तुरंत जानकारी दें क्योंकि ऐसे लोग शादी समारोह में आसानी से शामिल होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं

टिप्पणियाँ