खनन माफिया द्वारा दी जा रही धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

 खनन माफिया द्वारा दी जा रही धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव


बांदा - खनन माफिया व उनके गुर्गो से परेशान होकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक बांदा से गुहार लगाई है और बताया कि उनको खनन माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अवैध खनन व सीमांकन कराने की शिकायत आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा व जिला अधिकारी बांदा को दिया गया था जिस पर जिलाधिकारी बांदा के द्वारा अवैध खनन में दोसी पाए जाने पर खदान के निजी भूस्वामी खदान संचालक पर लगभग ₹45 लाख रुपए  का जुर्माना लगाया गया था उसी कार्यवाही से बौखला कर खदान संचालक व उसके गुर्गे पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जनपद में बालू खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को ऐसे ही धमकियां दी जाती हैं। पीड़ित के द्वारा मांग की गई है की उसकी व परिवार की सुरक्षा सुरक्षा की जाए।

वही इस मामले में एक और दिलचस्प मामला सामने आया है जिसमें एसडीएम पैलानी के द्वारा जांच की गई उस में अवैध खनन नहीं पाया गया खदान संचालक को क्लीनचिट दे दी गई। वही जिलाधिकारी कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अवैध खनन में दोषी पाए जाने पर लगभग ₹45 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

टिप्पणियाँ