पीड़ित महिला ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
कानपुर जनपद के सरसौल में है महिला की ससुराल
बिंदकी फतेहपुर।पीड़ित महिला ने अपने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़ित महिला का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई
नगर के मोहल्ला जहानपुर में अपने अपने मायके में रह रही महिला मेहरून्निसा उम्र 28 वर्ष पुत्री शुबराती ने मंगलवार को पुलिस में अपने पति मोहम्मद अंसार ससुर गफ्फार देवर मुख्तार सास अनीशा ननद शबनूर ननद शबनम सभी निवासी सरसौल थाना महाराजपुर जनपद कानपुर सहित के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं जबकि उसके माता-पिता ने सामर्थ्य के तहत शादी के दौरान दान दहेज दिया था लेकिन अब अतिरिक्त दहेज मांग रहे हैं जब उसने बताया कि उसके मायके के लोग अतिरिक्त दहेज देने में समर्थ नहीं है तो ससुराली जन उसके साथ मारपीट किया और घर से निकाल दिया है पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और पीड़ित महिला मेहरून्निसा का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराया है वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।