साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, युवक की हुई दर्दनाक मौत,

 साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, युवक की हुई दर्दनाक मौत,



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - जनपद के कमासिन कस्बे में दुर्घटनाओं से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। लोहरा गांव के समीप ट्रक दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत को लोग भूले भी नहीं थे। कि कस्बे में मंगलवार को एक साइकिल सवार युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

कस्बा से गुजरे बांदा राजापुर स्टेट हाईवे पर बढ़ी ट्रकों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का सिलसिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत सोमवार को लोहरा गांव के समीप पछौहा निवासी दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को ट्रक ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं मंगलवार को कस्बा निवासी 28 वर्षीय युवक जगदीश पुत्र श्रीपाल खेंगर को दोपहर तीन बजे बांदा की ओर से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की मां शकुंतला देवी ने बताया कि मेरा लड़का जगदीश साइकिल लेकर पेट्रोल पंप के समीप लगी आरा मशीन से लकड़ी लेने जा रहा था। जैसे ही जगदीश, विजय सिंह के मकान के समीप से साइकिल से गुजर रहा था। बांदा की ओर से आ रहे ओवरलोड ट्रक ने सामने से टक्कर मारकर कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की मां शकुंतला देवी की सूचना पर थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मुस्तकीम पुत्र सलीम निवासी अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया है। हृदय विदारक घटना से घटना जगदीश के परिवार में कोहराम मचा है। मां शकुंतला देवी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि जगदीश की शादी नहीं हुई थी और दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेज दिया है।

टिप्पणियाँ