बजरंग सेना टीम ने गौशाला का औचक किया निरीक्षण
फतेहपुर।बजरंग सेना जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राणा व जिला महामंत्री अजीत सिंह भदोरिया बजरंग सेना टीम सहित करसुमा गौशाला जो कि लक्ष्मणपुर थाना गाजीपुर में स्थित है जो कि बजरंग सेना टीम सहित गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें मौके पर 3 गाय दलदल में फंसी पाई गई व तीन चार गाय पैरों में धारदार ब्लेट से कटी पाई गई ना कि पानी की सही से व्यवस्था न खाने पीने की किसी भी प्रकार सुचारू व्यवस्था नहीं पाई गई और ना ही हरा चारा पाया गया गौशाला में कुल 5 कर्मचारी बताए गए जिसमें मौके पर सिर्फ 2 कर्मचारी मौजूद थे लेकिन उनकी उपस्थिति पंजिका में दर्ज नहीं पाई गई मौके से सामग्री रजिस्टर नदारद था। सेक्रेटरी को फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया मौके में वर्तमान प्रधान कलावती प्रतिनिधि उमाशंकर से जब बात की गई तो उन्होंने धन का अभाव बताते हुए पल्ला झाड़ दिया और बताया कि सरकार गौशाला में पैसा नहीं भेजती इसी कारण कोई व्यवस्था होना संभव नहीं है मौके में काफी गंदगी प्राप्त हुई चारा खाने वाली हवदी में गोबर भरा था पशु चिकित्सक अधिकारी मनोज मिश्रा से फोन पर वार्ता करने पर 1 घंटे बाद वह गौशाला पहुंचे उन्होंने अपने बचाव की बात करने लगे और प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर सारे आरोप लगा दिए बजरंग सेना की टीम द्वारा जिलाधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन दिया और मौके पर जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले प्रधान व सेक्रेटरी वा बीडीओ पशु चिकित्सक अधिकारी व्यवस्था कर्मचारी के विरुद्ध गौशाला के घोटाले के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु बजरंग सेना के सभी पदाधिकारी मांग करते हैं मांग ना पूरी होने पर कलेक्टर ऑफिस में धरना देने के लिए तैयार हैं 48 घंटे के अंदर गौशाला के सभी दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है बजरंग सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे अजीत सिंह जिला महामंत्री शिवेंद्र प्रताप सिंह बजरंग सेना जिला मंत्री सत्येंद्र तोमर नगर उपाध्याय उदय प्रताप सिंह नगर मंत्री राजा ठाकुर गौसेवक हिमांशु सक्रिय सदस्य चंदन सिंह जिला अध्यक्ष बजरंग सेना की आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।