सरस्वती सेवा समिति द्वारा लोगों को पिलाया गया ठंडा मीठा शरबत
लोगों ने युग युग जियो सदा सुखी रहो का दिया आशीर्वाद
बुढ़वा मंगल पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
बिंदकी फतेहपुर।सरस्वती सेवा समिति द्वारा बुढ़वा मंगल के मौके पर भीषण गर्मी और उमस के बीच लोगों को पिलाया गया ठंडा मीठा शरबत जिसने भी ठंडा मीठा शरबत या उस को मिली राहत चेहरे में आई मुस्कान और कार्यक्रम के आयोजकों को आशीर्वाद देते हुए बोले युग युग जियो सदा सुखी रहो।
मंगलवार को नगर के ललौली रोड स्थित होंडा सरस्वती एजेंसी के समीप सरस्वती सेवा समिति द्वारा बुढ़वा मंगल के अवसर पर हजारों लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया शरबत वितरण पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम तक चलता रहा हजारों की संख्या में आ जा रहे लोगों ने काउंटर में पहुंचकर अनामिका शरबत पिया इस भीषण गर्मी और उमस के बीच जिसने भी ठंडा मीठा शरबत पिया उसने सुकून महसूस किया उसके चेहरे में मुस्कान आई और कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए बोले युग युग जी वो सदा सुखी रहो इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक गोविंद बाबू टाटा तथा गोपाल बाबू ने कहा कि सरस्वती सेवा समिति द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं चाहे शिक्षा का मामला हो या जाड़े के दिनों में ठंड से कांप रहे लोगों का मामला हो ऐसे लोगों को भी कंबल और कपड़े देकर पुण्य का कार्य किया जाता है इसी क्रम में मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर सरस्वती सेवा समिति द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल बिंदकी के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने कहा कि सरस्वती सेवा संघ द्वारा समय-समय पर समाज की भलाई के लिए कार्य किए जाते हैं इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी सरस्वती सेवा समिति के सामाजिक कार्यों से सीख लेना चाहिए इस मौके पर गोविंद बाबू टाटा गोपाल बाबू गुप्ता प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट श्री कृष्ण गुप्ता आदेश गुप्ता तथा अनुष्का देवी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।