मानवता के लिए योग का दिया गया संदेश

 मानवता के लिए योग का दिया गया संदेश



योग दिवस पर आयोजित हुआ योगाभ्यास शिविर 


 बिंदकी फतेहपुर।आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में औग कस्बा स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज परिसर में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग प्रोटोकाल के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सार्थक रूप से प्रेरणादायी और अनुकरणीय है।योगाचार्य स्वामी अग्निवेश जी ने योग प्रोटोकाल में उल्लेखित आसान,प्राणायाम का अभ्यास कराया।युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगा फार ह्यूमिनिटी थीम अर्थात मानवता के लिए योग के रूप में मनाया जा रहा है।स्वास्थ्य लाभ के लिए विश्व भर में इसे अपनाया गया इससे बड़ा मानवता के लिए और क्या संदेश हो सकता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास में योग की अहम भूमिका है।ऐसे में योग को दैनिक रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए स्वास्थ्य सुधार में हम आगे बढ़ सकते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीचंद्र आर्य ने सभी अतिथियों का आभार जताया।परिसर में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क दवा वितरण का स्टाल लगाया गया।आधा सैकड़ा लोगो ने शिविर में भाग लिया।इस मौके पर प्रमुख रूप से देवमई मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला,स्वामी हंसानद,आनंद पटेल,राकेश पटेल,विपिन सिंह,राजाभान सिंह,कुलदीप शर्मा,अभिनव पटेल रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र