आई ए एस यशार्थ शेखर पहुंचे बांदा परिजनों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आई.ए.एस. यशार्थ शेखर सिंह बने यूपीएससी सिविल सेवा में 12वी रैंक पाकर अपने गांव सिजवाही जिला हमीरपुर के मूल निवासी जानकी बांदा मे रह रहे और अपने दादा राजेन्द्र सिंह व रामकृपाल सिंह जो बांदा मे इन्दिरा नगर में रहते हैं वहां पर यशार्थ का भव्य स्वागत किया गया इन्दिरा नगर स्थित अपने घर में यशार्थ ने अपने दादा व बड़े भाईयो सौरभ सिंह शासकीय अधिवक्ता और पुरुषोत्तम सिंह का आशीर्वाद लिया । यशार्थ के पिता बल्लू सिंह जो वर्तमान समय में जिला जज बलरामपुर है अपने दोनो भाईयो रामकृपाल सिंह व राजेन्द्र सिंह से छोटे है। दोनो लोगो ने यशार्थ
को गले लगाकर आर्शीवाद दिया। इस मौके पर और भी बहुत से लोगों ने यशार्थ का स्वागत सम्मान किया ,
.