हार्ट अटैक पड़ने से शिक्षक की मौत
फतेहपुर।विकासखंड देवमई के रसूलपुर पधारा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक अशोक वर्मा उम्र 56 वर्ष की सोमवार को विद्यालय में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने घर से विद्यालय पर पढ़ाने गए थे, विद्यालय के गेट पर पहुँचते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबियत खराब होने के कारण आनन-फानन में उन्हें साथी शिक्षक इलाज के लिए ले जाने लगे तभी उनकी मौत हो गई।
मृतक अध्यापक अशोक वर्मा मूलरूप से ग्राम हिम्मतपुर के
निवासी थे। वह सुबह 9 बजे रोज की भांति विद्यालय में पढ़ाने गए थे,परंतु प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पधारा के गेट पर पहुंचते ही उन्हें हार्टअटैक का दौरा पड़ा। मृतक के दो बेटे देवेश 23 वर्ष, शोभित 20 वर्ष व एक बेटी दीक्षा है। पत्नी पुष्पा व माँ शारदा सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके मौत पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला,सहित सभी अध्यापकों ने शोक प्रकट किया।