धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस



फतेहपुर।धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस स्थानीय गांधी मैदान में योग करने वालों की रही काफी संख्या। प्रशासन ने वृहद स्तर पर किया आयोजन एल वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम रहे योग कार्यक्रम में शामिल भाजपा विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश एवं अन्य अधिकारी, नेता, पत्रकार व गणमान्य नागरिक रहे कार्यक्रम में मौजूद। जनपद के सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। लोगो ने प्रधानमंत्री की भावनाओं ध्यान में रखकर काफी उत्साह से योग कार्यक्रम में दिया समय और सहयोग महिलाओं और बच्चों ने काफी संख्या में किया योग। वहीं सेनानायक मनोज कुमार सोनकर के निर्देशन में उप-सेनानायक  सुधाकर यादव व सैन्य सहायक बाबूलाल यादव की उपस्थिति में आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाहिनी परेड ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य द्वारा ड्यूटीरत जवानों एवम् आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियो को निरंतर योग करने से होने वाले लाभ को बताते हुए योगाभ्यास कराया गया तथा सभी जवानों को उत्तम मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने हेतु योग को जीवनशैली में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया व  पूर्व में 14 से 20 जून तक चलने वाले अमृत योग सप्ताह के अवसर पर योग प्रोटोकाल के अनुरूप योग प्रशिक्षक को आमंत्रित कर वाहिनी में योग आसनों की जानकारी दी गईं तथा योगाभ्यास कराया गया। आयोजन के दौरान सहायक शिविरपाल शितेन्द्र कुमार दूबे, सूबेदार सैन्य सहायक सुनील कुमार सिंह,पीसी उपेन्द्र कुमार सिंह,  प्रभारी प्रधान लिपिक प्रकाशवीर सिंह,प्रभारी आरटीसी  दयाशंकर भास्कर व वाहिनी के अन्य अधि0/कर्म0 व अन्य लिपिक संवर्ग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ