चार वर्ष से फरार चल रहे हत्या के आरोप में वांछित कोर्ट में सरेंडर
पुलिस की दबिश बुलडोजर की कार्रवाई से सहमा आरोपी
चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में 14-5-2017 किरात वादिनी माया देवी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 155 /17 धारा 147, 148, 302, 201 भ.द.वि के तहत अभियोग पंजीकृत कर नीतू सिंह नोनिया निवासी गुनीर को चाकू से मार कर गंगा नदी में फेंकने के आरोप में पांच नामजद आरोपियों में चार को गिरफ्तार कर कल्यानपुर पुलिस ने न्यायालय भेज कर कार्रवाई की थी। मौके से चंद्रपाल पुत्र लेद्दा निषाद भागने में सफल हो गया था, 4 वर्षों से फरार चल रहे वांछित आरोपी के खिलाफ स्थाई गैर जमानती वारंट कोर्ट से जारी होने पर पुलिस की आरोपी के घर में लगातार दबिश के चलते आरोपी चन्द्रपाल नें कोर्ट में आत्मसमर्पण को मजबूर हो गया । हत्या के आरोप में बचऊ, सतेंद्र ,अवधेश ,झंडा पहले ही सलाखों के पीछे पहले ही जा चुके हैं। थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया कि लगातार दबिश के चलते हत्या के आरोपी चंद्रपाल ने कोर्ट में सरेंडर किया है। कानूनी विधिक कार्रवाई आरोपियों खिलाफ जारी है।