महिला ने पति व ससुर के खिलाफ लिखाया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

 महिला ने पति व ससुर के खिलाफ लिखाया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा



पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल


बिंदकी फतेहपुर।महिला ने अपने पति तथा ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे महिला ने कहा है कि उसके ससुराली जन शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं जबकि शादी के समय उसके मायके पक्ष द्वारा सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया गया था पीड़ित महिला का आरोप है कि दहेज को लेकर उसके पति तथा ससुर मारपीट करते हैं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरईया गांव निवासिनी महिला नीलम देवी ने अपने पति सुनील कुमार तथा ससुर मनीराम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है दर्ज कराए मुकदमे में पीड़ित महिला ने कहा कि उसकी शादी में मायके पक्ष के लोगों ने सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से ही उसके पति व ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं जब उसके मायके पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज नहीं दे पा रहे तो उसके साथ मारपीट की जाती है अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है वही पीड़ित महिला नीलम देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सुनील कुमार तथा ससुर मनीराम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ