कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव, द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया

 कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव, द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया  



फतेहपुर।आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत  अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य मे केन्द्र के वैज्ञानिक, कर्मचारी, किसान, बच्चे एवं शिक्षारत बच्चियो के साथ योगा किया गया ।

योगा की जागरूकता के साथ क्षेत्र  विशेष वानिकी के अन्तर्गत सभी  लोग पौधे लगाने व तैयार करने का संकल्प लेते हुये जानकारी दी गई ।

आज की खेती मे असन्तुलित उर्वरक के प्रयोग होने से मृदा स्वास्थय विगड़ता जा रहा है जो चिंताजनक है। अत: सभी को संतुलित उर्वरक का प्रयोग हो कैसे होगा पर विस्तृत जानकारी दी गई । मृदा नमूना लेकर मिट्टी की जाँच कराकर ही उर्वरक प्रयोग करे तभी संतुलित उर्वरक का प्रयोग हो पायेगा।

धान लगाने के पूर्ब ढेचा की बुआई कर 50 दिन की फसल होने पर खेत मे पलट दे तुरन्त धान की रोपाई करे तथा यूरिया की आधी मात्रा ही प्रयोग करे। 

मानव स्वास्थय, स्वस्थय खेती , पर्यावरण व टिकाऊ खेती पर जानकारी डा० साधना वैश, प्रभारी अधिकारी , डा० नौशाद आलम, डा० जगदीशकिशोर, डा० जितेन्द्र सिंह, डा० एस के पाण्डेय, डा० अलका कटियार , डा० वसीम खान  ने जानकारी दी  तथा  घनश्याम  शैलेन्द्र बाजपेई ने सहयोग  किया ।

टिप्पणियाँ