मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में गोष्ठी का किया गया आयोजन

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में गोष्ठी का किया गया आयोजन



फतेहपुर। विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन ( विश्व रक्तदान दिवस ) की थीम ' Donating blood is an act of solidarity . Join the effort and save lives के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा ० राजेन्द्र सिंह द्वारा सभी अधिकारी / कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए बताया कि दूसरों की जिन्दगी बचाने के लिए रक्तदान करना जरूरी है चिकित्सको के अनुसार कोई भी स्वस्थ युवा रक्तदान कर सकता है पुरुष हर 03 महीने में 01 बार सुरक्षित रक्तदान कर सकता है जबकि महिला हर 04 महीने में रक्तदान कर सकती है रक्तदान हम सभी के लिए मानव जीवन सुरक्षा को देखते हुए जरूरी है इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार मित्रों व आम आदमियों में जागरूक्ता बढाये इससे यह एक महत्वपूर्ण योगदान भी होगा जो स्वैछिक , बिना लोभ के रक्तदान से दूसरों के जीवन को बचाने के लिए है हम सभी को यह निर्णय लेना होगा , कि हमारे रक्त से किसी के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है और किसी के परिवार को सुरक्षित कर सकता है हम सभी को इस रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए , इसमे सभी कर्मचारियों ने शपथ लेकर यह कहा कि हम सब तैयार है मानव सेवा के लिए , इस शपथ कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर 0 के सिंह , डी ० आई ० ओ ० डा ० सुरेश कुमार , डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डा ० पी ० बी ० सिंह , चिकित्साधिकारी डा ० आफाक , डी ० ए ० ओ ० संदीप कुमार सिंह , एड ० आर ० ओ ० महेन्द्र सिंह लोधी , वरिष्ठ सहायक  वसीम , डी ० पी ० ए ० पंकज सिंह ठाकुर , क्षेत्रीय सम्वनयक पुनीत कुमार श्रीवास्तव आदि 26 लोगो ने प्रतिभाग किया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र