निर्जला एकादशी पर रोटी घर ने वितरित किया भोजन
सर्वकामनापूर्ति वाला यह व्रत होता है सर्वोत्तम, बच्चो को पढ़ाया पाठ
फतेहपुर। आज नारी स्मिता फाउंडेशन रोटी घर द्वारा अवंती बाई स्थिति लोधीपुरवा बस्ती में निर्जला एकादशी के अवसर पर भोजन वितरण किया। संचालिका स्मिता सिंह ने आए हुए बच्चो एवम महिलाओं को बताया कि निर्जला एकादशी वर्ष भर की 26 एकादशियों में सर्वोत्तम है। जिसके रखने से सभी एकादशी के बराबर का फल मिलता है। उन्होंने बताया की हिंदू धर्म में आज के दिन बिना पानी पिए व्रत रख कर जरूरतमंदों में भोजन पानी का देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। प्रसाद रूप में ही वितरण किया जाना चाहिए। सर्वकामना सिद्धि वाला ये व्रत हर किसी को जरूर रखना चाहिए। महाबली भीम भी इस व्रत को रखते थे इसलिए इसे भीमसेन एकादशी भी कहते है। आए हुए बच्चो को भारतीय संस्कृति एवम् संस्कारों से भी ओत प्रोत कराया। स्मिता सिंह की माने तो उक्त बस्ती में विगत 8 वर्षो से शिक्षण एवम पोषण देने का काम कर रही है। जो की अपने आप में ही सराहनीय है। बताया की आज का वितरण रोटी घर की सक्रिय सदस्य साधना चौरसिया द्वारा कराया गया था। इस अवसर पर नीरजा चौहान, नीतू सिंह यादव, ऋषिका तिवारी, आशा सिंह, राहुल वर्मा, रितिक ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहें।