बेरागढ़ीवा में बिंदा मईया (खोखामहरानी) के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना व विशाल भंडारा हुआ
बेरागढ़ीवा(हुसैनगंज)। बेरागढ़ीवा में स्थित बिन्दा मईया (खोखा महरानी)मंदिर में गुरुवार को हनुमान मूर्ति स्थापित की गई। उसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। पूजा में भाग लेने के लिए गांव व क्षेत्र से भीड़ उमड़ पड़ी। भंडारे का शुभारंभ उषा देवी पत्नी रामस्वरूप द्विवेदी ने परिवार के साथ संयुक्त रूप से पूजा अर्चना किया।वैदिक विद्वान, शांतिकुंज कार्यकर्ता और पौराणिक पंडितों ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ कराया। मंत्रों का उच्चारण और देवी के भजनों से बेरागढ़ीवा का माहौल भक्ति में हो गया।
पूजा अर्चना और अनुष्ठानों के साथ हुए विशाल भंडारे में उपस्थित जनों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भक्त डॉक्टर कृष्ण कुमार मिश्र,डॉक्टर इंद्र कुमार मिश्र,अजय मिश्र,गुड्डू,अभिषेक, बेटू, पप्पू सिंह प्रधान, कुंदन मिश्रा, धीरसिंह (पत्रकार),मान सिंह,रोहित,सत्यम, पंकज मिश्रा,राज, आदि भक्तगण मौजूद रहे।