बूथ सशक्तिकरण के तहत केंद्रीय मंत्री ने किया जनसंपर्क
लोगों को बताई केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं
बिंदकी फतेहपुर।बूथ सशक्तिकरण के तहत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नगर के 2 वार्डों में जनसंपर्क किया लोगों को केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नगर के 2 वार्डों कजियाना तथा लाहौरी में बूथ सशक्तिकरण के अंतर्गत लोगों से जनसंपर्क किया उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से जनता को मिल गई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि जनता को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना है और अन्य तमाम योजनाएं आ रही हैं जिनका भी जनता को लाभ मिलने वाला है उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों जनता के हितों के लिए लगातार काम कर रहे हैं उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन तथा स्व निधि योजना के अंतर्गत रोजगार करने तमाम योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी इस मौके पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिले के संयोजक वीरेंद्र दुबे भाजपा नेता बलराम सिंह चौहान अतुल द्विवेदी मधुराज विश्वकर्मा आशीष तिवारी रोहित कश्यप सत्यम अग्रवाल स्वाति ओमर रचना हुसैन अफजल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।