जुम्मे की नवाज को देखते हुए शहर में बांदा पुलिस के द्वारा किया गया पैदल मार्च
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - प्रदेश में पूर्व में जुम्मे की नमाज के दौरान हुई पत्थरबाजी एवं हिंसा के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए शहर में शांति का माहौल बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक चौराहों, मिश्रित आबादी एवं भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर किया गया पैदल मार्च।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश सिंह एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक एस के भगत एवं पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन द्वारा प्रदेश में पूर्व में जुम्मे की नमाज के दौरान हुई पत्थरबाजी एवं हिंसा के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए शहर में शांति का माहौल बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक चौराहों, मिश्रित आबादी एवं भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा धर्मगुरुओं एवं लोगों से बातचीत कर सुरक्षित वातावरण की मौजूदगी का संदेश दिया गया तथा कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई। इस दौरान ड्रोन की मदद से संदिग्ध स्थानों कि छतों पर पत्थर या हिंसा में प्रयोग की जा सकने वाली वस्तुओं कि भी निगरानी की गई। पैदल गश्त के दौरान अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह रहे मौजूद।