पीड़ित की पक्की दीवार गिरा कर दबंगों ने किया जमींदोज


 पीड़ित की पक्की दीवार गिरा कर दबंगों ने किया जमींदोज



न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार मिल रही है जान से मारने की धमकी

 


फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव के अरविंद सोनकर ने अपनी जगह पर मकान बना रहा था जिस पर पड़ोसियों ने उसकी पक्की दीवार गिरा दिया और कहा कि यह दीवार हटाकर दूसरी जगह से बनाओ। यहां से हमें निकलने के लिए रास्ता चाहिए जबकि पीड़ित अरविंद सोनकर अपनी जगह से रास्ते के लिए 8 फुट का रास्ता छोड़कर अपना मकान बना रहा था। और पड़ोसियों ने उससे जबरजस्त 12 फीट का रास्ता मांग रहे है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह दबंगों ने पक्की दीवार की ईट एक एक करके निकाल फेंक दिए और पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने ललौली थाना में तहरीर दिया फिर भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही 15 जून से पीड़ित परिवार एप्लीकेशन लेकर थाने चक्कर लगा रहा है अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर एक्शन नहीं ले रहा

टिप्पणियाँ