आश्रम पद्धति स्कूल में मिला छात्र को प्रवेश मेहनत के बलबूते मिली सफलता
विद्यालय का ब्लॉक में बढा मान अभिभावक अध्यापकों में हर्ष
प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर छात्रों के बीच मुकाम किया हासिल
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मलवाँ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय एक बच्चे ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धति स्कूल खागा में कक्षा 6 में प्रवेश पाने में सफलता प्राप्त की। गंगा तट से दूर स्थित मलवाँ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर द्वतीय के प्रधानाध्यापिका लीना साहू एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर अपने बच्चों को दौड़ भाग कर राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल में बच्चों का फार्म भरवाया था। मेहनत यह बलबूते एक बंदे ने आश्रम पद्धति स्कूल की कक्षा 6 की सीट पक्की करना सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि पूरे ब्लॉक क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। अर्पिता पुत्र योगेंद्र द्विवेदी का मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त किया। छात्र के अभिभावक योगेंद्र द्विवेदी ग्राम प्रधान बंदना यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानाध्यापिका की सराहना करते हुए आशीर्वचन देकर बच्चों के साथ विद्यालय परिवार को दी शुभकामनाएं।
प्रधानाध्यापिका लीना साहू शिवराजपुर द्वितीय ने बताया कि छात्रों की कठिन मेहनत परिश्रम व लगन के चलते प्रतिभावान छात्र प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर विद्यालय का मान ब्लॉक व जनपद में बढ़ा रहे हैं। जिसमें विद्यालय के छात्र अर्पित का नाम होना गौरवान्वित क्षण है। यह सभी के परिश्रम से संभव हो पाया आगे भी ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे।