खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद फतेहपुर के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि परिषदीय/ माध्यमिक/ कस्तूरबा एवं आश्रम पद्धति के विद्यालय/ हॉस्टल आदि में एमडीएम का सघन निरीक्षण कर खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया और आवश्यकतानुसार नमूने संग्रहित कर संबंधित प्रयोगशाला भेजा भेजने के निर्देश दिए गए।
सब्जी मंडी में आढ़तियों को खाद्य लाइसेंस लेने के लिए मंडी सचिव को निर्देश किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी को आबकारी की दुकानों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित कराने का निर्देश दिया गया।खाद्य एवं रसद विभाग की दुकानों को खाद्य लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, फतेहपुर से क्लीन स्ट्रीट फूड हब एवं फ्रेश फूड एंड वेजिटेबल मार्केट हेतु स्थान चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी से जनपद में स्थित कोल्ड स्टोर का खाद्य लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया गया
व्यापार मंडल के प्रतिनिधि से विभाग का सहयोग करने की अपील की गई एवं व्यापार मंडल के सहयोग से लाइसेंस व पंजीकरण की वृद्धि हेतु कैंप लगवाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी ,जिला विपणन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस विभाग,मनोरंजन कर अधिकारी ,वाणिज्य कर अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य ll के अतिरिक्त मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , औषधि निरीक्षक एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,औषधि निरीक्षक आदि बैठक में उपस्थित रहे।