विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर संतोष राय की अध्यक्षता में आज दिनांक-09.06.2022 को आगामी विशेष लाक अदालत दिनांक 03.07.2022 के सफल आयोजन एवं आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो के अधिकाधिक निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में मो0 अहमद खाॅन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, सय्यद रिजवी अधिवक्ता, सय्यद नाजिस रज़ा लीगल एडवाइस मैनेजर,अमित कुमार तिवारी लीगल एडवाइस मैनेजर,विष्णू शर्मा मैनेजर महिन्द्रा फाइनेन्स कम्पनी उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित किया गया कि आरबीट्रेशन के सम्बन्ध में आयोजित विशेष लोक अदालत दिनांक 03.07.2022 का आयोजन सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत आयोजित किया जा रहा है जो कि जनहित से जुडा है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत 03.07.2022 के लिए आप अपने स्तर से पक्षकारों से सम्पर्क कर नियमानुसार जो भी लाभ उन्हे दिया जा सकता है उससे उन्हे सूचित करे एवं न्यायालय में लम्बित आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कराने का प्रयास करे। ऐसे मामले जिसमें न्यायालय में लम्बित ऐसे मामले जिनमें पक्षकार/ऋणी का पता सही अकिंत न होने के कारण ऋणी पर तामिला नही हो पा रहा है, उक्त की दशा में फाइनेन्स कम्पनी सम्बन्धित न्यायालय में वाद वापसी की प्रक्रिया के लिए कार्यवाही कर सकते है एवं यदि भविष्य में ऋणी का सही पता मिलता है तो उक्त दशा में ऋणी के विरूद्ध नया वाद दाखिल कर सकते है। आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के समय ऋणी से टोकन मनी लेकर एक निश्चित समयान्तराल के अन्तर्गत शेष धनराशि प्राप्त किया जा सकता है।