विश्व पर्यावरण दिवस पर यूथ आईकॉन ने किया वृक्षारोपण
फतेहपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्रातः6 बजे मवइया स्थित वृद्धाश्रम में व 7 बजे अनुराग श्रीवास्तव जिला क्रीड़ा अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आम,जामुन व नींबू, रातरानी, बेला इत्यादि के पेड़ लगाए गए।ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा पत्थरकटा से श्यामलाल गुप्त पार्षद चौक तक पर्यावरण के महत्वपूर्ण घटक जल संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर सभी दुकानदारों को जलसंरक्षण निवेदन पत्रक सौंपा गया व जल को व्यर्थ नष्ट करने से बचाव हेतु समझाया गया क्योंकि जल है तो कल है।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी,वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा,अशोक कुमार,श्रवण कुमार पांडेय पथिक साहित्यकार,आचार्य रामनारायण,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, गुरमीत सिंह,अभिनव श्रीवास्तव,संदीप उपस्थित रहे।